अस्वीकरण (एनसीपीसीआर, भारत सरकार)

संशोधित किया गया: 15-Mar-2024

(1) इस वेबसाइट पर मौजूद सामग्री केवल सामान्य सूचना के लिए है। यह सूचना राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई है और यद्यपि हम सूचना को सही और अद्यतन रखने के लिए प्रयत्नशील हैंहम किसी भी प्रयोजनार्थवेबसाइट की और इस पर मौजूद सूचनाउत्पादसेवाओं या अन्य संबंधित ग्राफिक्स  की पूर्णतासटीकतानिर्भरताउपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में कोई वारण्टी नहीं देते हैं। अतः ऐसी किसी सूचना पर निर्भरता रखना संबंधित व्यक्ति के जोखिम और जिम्मेदारी पर है।

किसी भी परिस्थिति में हम इस वेबसाइट के उपयोग के संबंध में होने वाले खर्चेहानि या क्षति सहितअसीमित रूप मेंया परिणामी हानि या क्षति या कोई खर्चहानि या क्षति जो भी उपयोग के कारण होता हैके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

इस वेबसाइट के जरिए आप ऐसी अन्य वेबसाइटों से जुड़ पाने में सक्षम होंगे जो राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नियंत्रणाधीन नहीं है। ऐसी वेबसाइटों की प्रकृतिसामग्री तथा उपलब्धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। किसी भी लिंक का समावेशन उसमें की गई किसी अनुशंसा को आवश्यक रूप से अन्तर्निहित नहीं करता या उसमें अभिव्यक्त किए गए दृष्टिकोणों का समर्थन नहीं करता।

वेबसाइट को अद्यतित रखने सुगम्य रखने के सभी प्रयास किए गए हैं। किन्तु राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग हमारे नियंत्रण से बाहर रहे किसी कारण के चलते वेबसाइट के अस्थाई रूप से अनुपलब्ध होने के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

(2) इस बात पर ध्यान दिया गया है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से पूर्व में जुड़े रहे कुछ व्यक्ति जैसे परामर्शदाताविशेषज्ञसंविदा कर्मचारी आदि आयोग से अपने पूर्वसंबंधों का दुरुपयोग कर रहे हैं और सरकारी संगठनोंसिविल सोसाइटियों और अन्य संस्थाओं को गुमराह कर रहे हैं।

सावधानी बरतते हुएसभी संबंधित व्यक्तियों को यह सलाह दी जाती है कि वे ऐसे किसी व्यक्ति/व्यक्तियों को उत्तर देने से पूर्व ईमेल (ms.ncpcr@nic.in ) अथवा टेलीफोन (011-23478228, 23478200, 23478250, 23478234 ) पर उनकी प्रामाणिकता का सत्यापन कर लें।

सभी संबंधित व्यक्तियों को आयोग में सूचीबद्ध विशेषज्ञों के नामों और ब्यौरों को सत्यापित करने के लिए आयोग की वेबसाइट www.ncpcr.gov.in पर जाने का अनुरोध किया जाता है।